Enfant India English school.
Std : IX. Subject : Hindi
Marks: (20)
निमनलिखत पठित गदयंश पढकर सुचनाओ के अनुसार कृतिया पूण कीजिए । (5)
एक समय था जब घरों में बिल्ली का आना जाना बुरा समझा जाता था ! परंतु आजकल की परिस्थिति के कारण पुरानी विचारधारा और परंपरा एकदम घपले में पड़ गई है ! वही विचार ठीक समझा जाता है जिससे काम चले पिछले दिनों हमारे घर में बहुत चूहे हो गए थे ! उन्हें घर से निकालने के बहुतेरे प्रयत्न किए गए पर हमारी एक ना चली ! आटे और अनाज के लिए लोहे के ढोल बनवाए गए यह उपाय कुछ दिनों तक कारगर रहा परंतु आंख बचाकर चूहे इन दोनों में भी घुसने लगे इस समस्या पर कई मित्रों से परामर्श किया गया ! आखिर यह फैसला हुआ कि घर में एक बिल्ली पाली जाए इस प्रस्ताव पर किसी को आपत्ति ना थी !
चुनांचे एक बिल्ली लाई गई उसकी खूब खातिर होने लगी कभी बच्चे दूध पिलाते कभी रोटी देते उसने विधिपूर्वक चूहों का सफाया शुरू कर दिया देखते ही देखते चूहे घर से गायब हो गए सब लोग बड़े खुश हुए !
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखो !
1) घर में क्या लाई गई ?
2) बिल्ली की खातिरदारी किस तरह से घर पर होने लगी ?
3) अनाज रखने के लिए क्या बनवाए गए ?
4) लेखक के घर पर ज्यादा क्या होने लगे थे ?
5) लेखक किस चीज से बहुत ज्यादा परेशान थे ?
प्रश्न 2) विलोम शब्द लिखो !(5)
1) आदर X
2) अनुग्रह x
3) अनित्य X
4) गुप्त X
5) आस्था x
प्रश्न 3) पत्र लेखन (5)
अपनी बहन को पत्र लिखकर योगासन करने के लिए प्रेरित कीजिए ?
प्रश्न 4) निबंध लेखन ! (5)
सैनिक की आत्मकथा