Recent

Saturday, August 14, 2021

Std 5. Subject : Hindi IUT Examination


निम्नलिखित गदयांश पढ़कर सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ पूण कीजिए! (५) 


राजा मंगलसेन के मंत्री जगतराम बूढ़े हो चुके थे! उनहोंने राजा से सवंय को सेवामुक्त करने की विनती की राजा मंगलसेन ने कहा, आप पहले अपने जैसे सेवाभावी, परोपकारी, और ईमानदार मंत्री का चुनाव कर लिजिए, तभी आपको सेवामुक्त किया जा सकता है! 

१) एक वाक्य में उतर लिखिए! 

१) राजा मंगलसेन के मंत्री अब क्या हो चुके थे? 

२) उनहोंने राजा से कौन सी विनती की थी? 

३) मंगलसेन किस का नाम था? 

४ ) जगतराम को किस तरह का मंत्री रखने के लिए राजा ने कहा था? 

प्रश्न) २) समानार्थी शब्द लिखो! (२) 

       १) मदद -
         २) रास्ता-
          ३) कोशिश -
          ४) इनाम -
 
        २) आ, ई, उ, और ऊ, इन मात्राओं के प्रतयेक के पांच - पांच शब्द लिखो? (३) 

मात्रा - आ, -----------------------------
मात्रा- ई, -------------------------
मात्रा- उ, -----------------------
मात्रा- ऊ, ----------------------

प्रश्न) ३) १० पड़ो के नाम लिखो! (५) 

प्रश्न) ४) निबंध लिखो! (५) 
       ( मेरा प्रिय खेल)