ENFANT INDIA ENGLISH SCHOOL
STD : VII SUB : HINDI MARKS - 60
प्रश्न नं (1)(क) निम्नलिखित परिच्छेद पढ़कर सूचना के अनुसार कृतियाँ पूर्ण कीजिये । (10 )
बड़ी सावधानी से आर्यन ने अन्दर झाँक कर देखा ।हट्टे -कट्टे ,मोटे -तगड़े ,बड़ी -बड़ी मूछो वाले कई लोग पगड़ी
बाँधे बैठै थे।आर्यन ने इशारा किया ।कनिष्का ने बड़ी सावधानी से कैमरा निकाला ।गैस बत्तियों की रोशनी इतनी तजे
थी कि बड़ी आसानी से फोटो लिया जा सकता है ।बस उसने फटाफट फोटो खीच लिये और घर की ओर चल पडे़ ।
अगले दिन सबेरे -सबेरे आर्यन ने साइकिल उठाई और नारायणपुर की ओर चल पड़ा ।वहाँ फोटो ग्राफर की एक
दुकान थी ।सभी फोटो तैयार कराकर वह शाम तक वह आये ।
(1 ) [ ] >---------- हवेली के भीतर के व्यक्ति इस प्रकार थे --------------< [ ]
( 2 ) परिच्छेद में आये गाँव का नाम -----------< [ ]
(3 ) सही विकल्प चुनकर लिखिए ।
कनिष्का ने बड़ी सावधानी से --------------------।
(1 ) कैमरा निकाला ( 2 ) अन्दर झाँक कर देखा
( 4) परिच्छेद में आये शब्द -युग्म ढूँढकर लिखिये।
( 1 ) [ ]--[ ] ( 2) [ ]- [ ]
( 5 ) वचन बदलिए
( 1 ) वत्तियाँ = [ ] (2 ) दुकान = [ ]
प्रश्न नं ( 1 ) ( ख) निम्नलिखित परिच्छेद पढ़कर सूचना के अनुसार कृतियाँ पूर्ण कीजिये । ( 10 )
धर्म अलग हो जाति अलग हो, वर्ण अलग हो भाषाएँ ।
पर्वत सागर तट, वन - मरुस्थल,मैदानों से हम आये ।
फौजी वर्दी में हम सबसे पहले हिन्दुस्तान के ।
भारत माता के बेटे हम चलते सीना तान के ।
हिन्दुस्तान है जिसकी मिट्टी में हम खेल खाये हैं ।
जिसकी रजकण हमको ममता से अपनाये हैं ।
कर्ज चुकाने है हमको उन रजकण के एहसान के ।
भारत माता के बेटे हम चलते सीना तान के ।
( 1 ) [हमारे देश में इन बातों में विविधता है ]
[ ] [ ] [ ] [ ]
( 2 ) [ ] <-------देश के सिपाही यहाँ से आये हैं ------- > [ ]
( 3 ) पर्यायवाची शब्द लिखिए ।
( 1 ) सागर ---- [ ] ( 2 ) वन। -- [ ]
( 4 ) वचन बदलिए ।
( 1 ) वर्दी = [ ] ( 2) मैदान = [ ]
प्रश्न नं ( 2 ) (क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखो । ( कोई 5 ) (10 )
( 1 ) भारत माता के बेटे कैसे चलेगे ?
( 2 ) आर्यन गर्मी की छुट्टी बिताने कहाँ गया था ?
( 3 ) बच्चों पर अन्याय कौन कर रहा था। ?
( 4 ) हमें किसका कर्ज चुकाना है ?
( 5 ) वसंत ऋतु में मोर क्या करता है ?
( 6 ) बादशाह का मन क्या देख कर प्रसन्न हो गया ?
( ख ) निम्नलिखित रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये । (कोई 5 ) ( 10 )
[ विचित्र, संसार, अवसर ,ठिकाना , सावधानी , कार्यवाही ]
( 1 ) बड़ी सावधानी से कनिष्का ने --------------निकाला ।
( 2 ) हम सबसे आगे रहते --------------पर बलिदान के ।
( 3 ) आप तैयारी कीजिये -------------मैं बताता हूँ ।
( 4 ) नीदपरी इन्हें किसी तरह चुप कराओ ताकि -----------चालू की जाय ।
( 5 ) -------------में कहीं भी हरे रंग का घोड़ा नहीं होता है ।
प्रश्न नं ( 3 ) ( क) निम्नलिखित शब्दों के लिंग बदलिये । ( 2 )
(1 ) मामा। ( 2 ) सेवक ( 3 ) मोर ( 4 ) बहन
( ख ) निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए । ( 2 )
(1 ) क्षमा ( 2 ) दोस्त ( 3 ) सागर ( 4 ) बगीचा
( ग ) निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द लिखिए । ( 1 )
( 1 ) रोना = [ ] ( 2 ) फूल =[ ]
प्रश्न नं. ( 4 ) निम्नलिखित शब्दों में से किसी एक पर निबंध लिखो । ( 5 )
( 1 ) फूल की आत्मकथा ( 2 ) पेड़ की आत्मकथा
प्रश्न नं ( 5 ) निम्नलिखित शब्दों में से किसी एक पर कहानी लिखो । ( 5 )
( 1 ) स्वार्थी मित्र ( 2 ) परिश्रम का इनाम
प्रश्न नं ( 6 ) ( पत्र लेखन ) मित्र के जन्म दिन पर उसे बधाई देते हुए पत्र लिखें । ( 5 )