Assessment :7
किसी नदी के किनारे एक बीज पड़ा था ! वाह बहुत छोटा था वहां एक चिड़िया आई ! और चोच मारकर बीज को खाने लगी ! तब बीज बोला रुकी रहो रुकी रहो ! जमीन में गड़ ने दो डाल पात होने दो तब मुझे
तुम खाना चिड़िया ची ची करती उड़ गई ! कुछ दिन बाद पानी बरसा पानी और धूप पाकर बीज में अंकुर फूटा ! कुछ दिन बाद वहां एक बकरी आई ! कोंप ले देखकर उसके मुंह में पानी भर आया ! वह उन्हें खाने चली तब कोंपल ने कहा रुकी रहो रुकी रहो जड़ को गहरे जाने दो !
प्रश्ऩ)1) प्रश नो के उत्तर लिखो! (10)
1) नदी के किनारे क्या पढ़ा था ?
2) सबसे पहले बीज को खाने कौन आया ?
3) पानी और धूप पाकर बीज मैं क्या फूटा ?
4) लिंग बदलो
1) बहन --------
2) सपूत ----------
5) विलोम शब्द लिखो
1) साधारण x ----------
2) आजादी x ------------
प्रश्)2) कविता को पढ़ो और प्रश्नों के उत्तर लिखो ! (10)
देश की मिट्टी का कण-कण है ! जिन्हें प्राण से प्यारा
प्रणाम ऐसे वीरों को
सौ सौ बार हमारा !
यह ऐसी धरती है जहां पर
गंगा जमना बहती
देश पर मर मिटने की
हरदम धुन सी रहती
वीरों के बलिदान से
चमका हिंद वतन का तारा
नमस्कार ऐसे वीरों को
सौ सौ बार हमारा
पशन 1) इस कविता का वणन अपने शब्दों मे लिखो?
2) स्वतंत्रता सेनानियो के नाम लिखो?
3) विलोम शब्द लिखो :
1) वीर
2) धरती
3) माता
प्रश् न) 3) अपने मनपसंद त्योहार के बारे में लिखो जो राष्ट्रीय त्योहार से अलग हो? (5)
2) समय पालन के महत्व पर दस पंकितयाँ लिखो? (5)
प्रश न) 4) एक से पच्चीस तक की गिनती अंको में लिखो ! (5)
2) स्वतंत्रता दिवस मनाने का कारण लिखो! (5)




